22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: इंडियन रेलवे में ऑफिसर बनने का मौका, 3 लाख तक मिलेगा वेतन

Sarkari Naukri: इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन में ऑफिसर लेवल पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें अगर आपका सिकेक्शन होता है तो आपको 3 लाख रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा, यहां देखें डिटेल्स.

Sarkari Naukri Vacancy In Indian Railways: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने मैनेजर, पीआरओ, जनरल मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो चुका है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को अभ्यर्थी IRFC की आधिकारिक वेबसाइट www.irfc.co.in के माध्यम से भर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है, इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

रिक्त पदों का विवरण

पद का नाम कुल पदआयु सीमावेतन
ADM- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस)250 साल90,000 – 2,40,000
ग्रुप जनरल मैनेजर (IT) 155 साल1,20,000 – 2,80,000
ADM- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट)150 साल90,000 – 2,40,000
मैनेजर (Finance)337 साल 60,000 – 1,80,000
मैनेजर (IT) 147 साल60,000 – 1,80,000
PRO- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 150 साल70,000 – 2,00,000

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

क्या है योग्यता ?

पद का नामयोग्यताकार्य अनुभव
ग्रुप जनरल मैनेजर आईटीबी.ई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/एमसीए/एमबीए20 वर्ष
एडिशन जनरल मैनेजर फाइनेंससीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस)14 वर्ष
मैनेजर फाइनेंससीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस)5 वर्ष
मैनेजर आईटीबी.ई/बीटेक (आईटी)/एमबीए/डिप्लोमा (आईटी)15 वर्ष
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO)स्नातक/स्नातकोत्तर15 वर्ष

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले IRFC की आधिकारिक वेबसाइट www.irfc.co.in से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर लें.
  • भरे हुए फॉर्म को आवश्यक डाॅक्युमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
  • पता है- जीएम/एचआर एंड एडमिन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, यूजी फर्स्ट फ्लोर, ईस्ट टॉवर, एनबीसीसी प्लेन, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, प्रगति विहार, नई दिल्ली-110003.

Also Read: ICAI CA Inter Toppers 2025: दीपांशी अग्रवाल ने CA इंटर जनवरी परीक्षा में इतने अंक प्राप्त कर देशभर में हासिल की रैंक 1 

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel