26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP SI Vacancy 2025: यूपी एसआई के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी यहां

UP SI Vacancy 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को इस वर्ष सब इंस्पेक्टर पदों के लिए कुल 4,543 रिक्तियों के लिए अधियाचन (requisition) मिला है.

UP SI Vacancy 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को इस वर्ष सब इंस्पेक्टर पदों के लिए कुल 4,543 रिक्तियों के लिए अधियाचन (requisition) मिला है. विस्तृत अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन पत्र अप्रैल 2025 के अंत तक जारी किए जाएंगे. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जिन्होंने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है और राज्य पुलिस बल में शामिल होना चाहते हैं.

ऑफिशियल ट्वीट के मुताबिक, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) (पीसी), और उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. फिलहाल, प्रत्येक पद के लिए रिक्तियों की संख्या अस्थायी रूप से जारी की गई है. इसके बारे में पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होगी. 

यह भी पढ़ें- SBI Clerk Prelims 2025 Result: SBI क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जल्द, कहां से करें डाउनलोड?

यूपी एसआई पोस्ट की जानकारी (UP SI Vacancy 2025 in Hindi)

यूपी एसआई भर्ती 2025 के लिए रिक्तियां कई पदों पर बांटी गई हैं और इनमें योग्यता के अनुसार अलग-अलग पद शामिल किए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस – पुरुष/महिला): 4,242 पद
  • प्लाटून कमांडर (पीएसी): 106 पद
  • फायर ऑफिसर (ग्रेड II): 89 पद
  • विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) अधिकारी: 60 पद
  • अन्य श्रेणियां: 135 पद.

यूपी एसआई चयन प्रक्रिया 2025 (Sarkari Naukri)

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई रिक्तियों 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें UPPRPB द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा. इसमें शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक फिटनेस आदि शामिल हैं. चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हो सकते हैं:

  • रिटेन एग्जाम
  • फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल.

यह भी पढ़ें- UPSC CDS I 2025 Exam Schedule Out: यूपीएससी सीडीएस I एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें डाउनलोड

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel