Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी विभाग में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं. खास बात यह है कि इसमें न्यूनतम योग्यता केवल इंटरमीडिएट पास और कंप्यूटर डिप्लोमा निर्धारित की गई है, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर वैकेंसी?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी इस भर्ती में कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें जनरल (सामान्य वर्ग) के लिए 9 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 3 पद, और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा (जैसे कि DOEACC या समकक्ष कोर्स) भी होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा और छूट
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गई है. SC, ST और खेल कोटा से संबंधित अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी. पूर्व सैनिकों को सेना में दी गई सेवा के अतिरिक्त 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को हिंदी टाइपिंग टेस्ट देना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन (Verification) और अंत में मेडिकल परीक्षण (Medical Test) किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए तक का वेतन और निर्धारित ग्रेड पे मिलेगा.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इस भर्ती में जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, SC/ST और पूर्व सैनिकों के लिए यह शुल्क 65 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपए निर्धारित किया गया है.
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- पहले New Registration करें.
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा