Agniveer Answer Key 2025: भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अब अग्निवीरों की भर्तियां होती हैं. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. अग्निवीर भर्ती के लिए आंसर की जारी होने वाली है. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट- joinindianarmy.com पर जाना होगा.
अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन इसी महीने में हुआ था. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षाएं 30 जून से 10 जुलाई के बीच हुई थीं. आंसर की जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से इसे चेक कर सकेंगे.
Agniveer Answer Key 2025: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले joinindianarmy.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “Agniveer Recruitment” या “Latest Notifications” सेक्शन में जाएं.
- “Agniveer Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी पोस्ट या परीक्षा के अनुसार आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक चुनें.
- PDF फॉर्मेट में आंसर की खुलेगी – उसे ध्यान से चेक करें.
- चाहें तो आंसर की को डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
- किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.
Agniveer Result 2025: कब आएगा रिजल्ट?
अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कुछ दिन पहले ही हुआ है. ऐसे में आंसर की आने के बाद कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार रहेगा. अग्निवीर आंसर की पर कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त आपत्तियों को एग्जाम एक्सपर्ट द्वारा सॉल्व किया जाता है. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होती है. बता दें कि फाइनल आंसर की के साथ ही रिजल्ट जारी होगा.
ये भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की दुनिया में छलांग, रोबोटिक्स में बनाएं सुनहरा भविष्य