AIBE 19 Result 2025 in Hindi: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को जल्द ही AIBE 19 रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार AIBE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. AIBE 19 परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप AIBE-XIX परिणाम डाउनलोड (AIBE 19 Result 2025 OUT) कर सकते हैं. AIBE वेबसाइट पर जाएं और अपना परिणाम देखने के लिए AIBE-XIX परिणाम लिंक का चयन करें. अपनी जन्मतिथि (पासवर्ड) और उपयोगकर्ता आईडी (रोल नंबर) सहित अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
यह भी पढ़ें- Fake College List: फर्जी कॉलेजों की लिस्ट देखें नहीं तो एडमिशन लेने पर बर्बाद हो जाएगा साल
AIBE 19 रिजल्ट कैसे चेक करें? (AIBE 19 Results in Hindi)
उम्मीदवार अपने AIBE 19 Result 2025 OUT देखने के लिए इन स्टेप्स को देख सकते हैं-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स सबसे पहले AIBE की आधिकारिक वेबसाइट Allindiabarexamination.com पर जाएं
- दूसरे चरण में होमपेज पर उपलब्ध “AIBE 19 Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
- तीसरे चरण में दिखाई देने वाले नए पेज पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- चौथे चरण में अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें.
- पांचवें चरण में अपना परिणाम देखें और स्कोरकार्ड पेज डाउनलोड करें.
- अंतिम चरण में उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें.
AIBE-19 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
AIBE 19 Result: परीक्षा तिथियां और जानकारी
परीक्षा तिथि | 22 दिसंबर, 2024 |
प्रोविजिनल आंसर-की | 28 दिसंबर, 2024 |
आपत्ति विंडो | 30 दिसंबर, 2024 – 10 जनवरी, 2025 |
आपत्ति शुल्क | ₹ 500 प्रति आपत्ति |
फाइनल आंसर-की | 6 मार्च, 2025 |
वापस लिए गए प्रश्नों की संख्या | कुल 28 प्रश्न (प्रत्येक सेट से 7: A, B, C, और D) |
परिणाम वेबसाइट | allindiabarexamination.com |
यह भी पढ़ें- India Post GDS Merit List 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक