AIIMS BSc Nursing Result 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS New Delhi) की तरफ से बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
AIIMS BSc Nursing Result 2025 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर जाना होगा.
- अगले पेज पर Results के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Result of the AIIMS B.Sc.(H) Nursing Entrance Examination August 2025 Session के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.
AIIMS BSc Nursing Entrance Exam Result 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
AIIMS BSc Nursing Counselling: काउंसलिंग का शेड्यूल
एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों को सिर्फ एक पेपर परीक्षा में शामिल होना था, जिसकी अवधि 2 घंटे निर्धारित थी. इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) प्रश्नों वाले चार भाग शामिल थे. इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 30-30 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 10 प्रश्न थे.
एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद सामने आए परिणामों के आधार पर दाखिला मिलेगा. इसमें सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए अलग-अलग एडमिशन होगा. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके लिए प्राप्त नंबर के आधार पर ही छात्रों को दाखिला मिलेगा.
ये भी पढ़ें: NEET PG Exam 2025 Date OUT 3 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी