24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIIMS INI CET Result OUT: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS INI CET Result OUT: AIIMS ने INI CET जुलाई 2025 सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड देख सकते हैं. यह परीक्षा देश के प्रमुख संस्थानों में PG मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित होती है. काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

AIIMS INI CET Result OUT: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने INI CET जुलाई 2025 सत्र के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.

क्या है INI CET परीक्षा?

INI CET यानी इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट, एक राष्ट्रीय स्तर की स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. इसके माध्यम से देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में एमडी (MD), एमएस (MS), एमसीएच (M.Ch) और डीएम (DM) पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है. यह परीक्षा एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER), पीजीआईएमईआर (PGIMER), निमहंस (NIMHANS) और एससीटीआईएमएसटी (SCTIMST) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर ‘Academic Courses’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ‘INI-CET (MD/MS/MCh(6yrs)/DM(6yrs))’ विकल्प को चुनें.
  • जुलाई 2025 सत्र के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर, EUC कोड और पासवर्ड डालें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

कब होगी काउंसलिंग?

रिजल्ट घोषित होने के बाद अब अगला चरण है काउंसलिंग प्रक्रिया. इसमें सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके बाद संस्थानों और पाठ्यक्रमों की प्राथमिकता भरनी होगी. सीट आवंटन उम्मीदवार की मेरिट और प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाएगा.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग से संबंधित दिशा-निर्देश और अपडेट्स की जानकारी लेते रहें.

Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?

Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel