Assam Police Constable Result 2025 OUT: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम ने आज, 27 मार्च, को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल (AB) असम कमांडो बटालियन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार, जिन्होंने विज्ञापन संख्या SLPRB/REC/ CONST (AB)/CDO BN/648/2023/72 के तहत असम कमांडो बटालियन में कांस्टेबल (AB) के 164 पदों के लिए PET परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. PET परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मनोवैज्ञानिक परीक्षा (Psychometric Test) में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जो 07 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी.
Assam Police Constable Commando PET परीक्षा का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
- होम पेज पर जाएं और कांस्टेबल कमांडो PET परिणाम लिंक खोलें.
- क्लिक करने पर आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
- आपका परिणाम नई विंडो में प्रदर्शित होगा.
- अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें.
Also Read: CBSE Parenting Calendar: इस दिन रिलीज होगा ‘पेरेंटिंग कैलेंडर’, यहां देख सकेंगे लाइव