23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.11% स्टूडेंट्स हुए पास, समस्तीपुर की साक्षी कुमारी बनीं टॉपर

Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: जो छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, उनका इंतजार खत्म हुआ. आज, 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे, बिहार बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.

Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: जो छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, उनका इंतजार खत्म हुआ. आज, 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे, बिहार बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.

इस वर्ष लगभग 15.68 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 8 लाख 18 हजार 122 छात्राएं शामिल थीं, जो अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी करने के दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर, मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ मौजूद और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. इस साल के नतीजों में 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत इतना 82.11 प्रतिशत गया है.

Top 3 Bihar Board Class 10th Result 2025

रैंकछात्र का नाम
1साक्षी कुमारी
1अंशु कुमारी
1रंजन वर्मा
2पुनीत कुमार सिंह
2सचिन कुमार
2प्रियांशु राज
3मोहित कुमार
3सूरज कुमार पांडे
3खुशी कुमारी
3प्रियांशु रंजन

Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: कितना था पिछले साल का परसेंटेज रिजल्ट?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के अनुसार, कुल पास प्रतिशत 82.92% रहा, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे.

Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा – 2025

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम में पूरे राज्य में टॉप 10 में 123 स्टूडेंट्स ने अपना स्थान प्राप्त किया है. इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं. इनमें से भी 2 छात्राओं और 1 छात्र ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसमें से फर्स्ट डिविशन में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल 15.68 लाख विद्यार्थियों में से 4,70,845 है.

Image 128
Bihar board 10th matric pass percentage 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82. 11% स्टूडेंट्स हुए पास, समस्तीपुर की साक्षी कुमारी बनीं टॉपर 3

How to Check Bihar Board 10th Matric Result: रिजल्ट कैसे चेक करें?

जो भी छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं: biharboardonline.bihar.gov.in या
results.biharboardonline.com.

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं.

2. दूसरे चरण में होमपेज पर ‘मैट्रिक रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

3. तीसरे चरण में अगले पेज पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

4. चौथे चरण में कैप्चा कोड भरकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

पढ़ें: BSEB 10th Marks for Science Stream: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में इतने अंक पर मिलेगा साइंस स्ट्रीम, देख लें फॉर्मूला

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Matric Topper Prize: इतने नंबर लाए तो बन जाएंगे बिहार बोर्ड के टॉपर्स, मिलेगा लाखों का इनाम!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel