Bihar Board Wallah Topper 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल 12,80,211 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में 86.56% छात्रों को सफलता हासिल हुई. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट सामने आई. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार बिहार बोर्ड वाला (Bihar Board Wallah Classes) से पढ़ने वाले कई छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.
Bihar Board Wallah से टॉपर बनीं तहरीम
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सिवान जिले की रहने वाली तहरीम ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. तहरीम सिवान से दूर ग्रामिण क्षेत्र की रहने वाली हैं. उनके पिता एक किसान हैं. वहीं, माता एक गृहिणी हैं. तहरीम ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूल से सिलेबस पूरा ना होने पर तहरीम ने फिजिक्स वाला के ब्रांच बिहार बोर्ड वाला का बैच ज्वॉइन किया.
तहरीम बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला की क्लास ने उनकी तैयारी को काफी मजबूत बनाया है. आस-पास कोई अच्छी कोचिंग ना होने के चलते तहरीम ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बिहार बोर्ड वाला का बैच ज्वॉइन किया. वो बताती हैं कि यहां के टीचर बेहद शानदार हैं. वो टीचर नहीं बल्कि भैया बनकर पढ़ाते थें.
तहरीम बताती हैं कि उनको फिजिक्स सब्जेक्ट में काफी दिक्कत होती थी. बिहार बोर्ड वाला के डाउट सॉल्विंग सेशन में उन्हें बहुत मदद मिली. नतीजा ये निकला कि उनके सबसे ज्यादा मार्क्स फिजिक्स में ही आए हैं. तहरीम को बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 471 मार्क्स प्राप्त हुए और उन्हें स्टेट टॉपर्स लिस्ट में रैंक 10 मिला है.
मैकेनिक की बेटी ने लहराया परचम
तहरीम की तरह ही बिहार के सारण की रहने वाली तहसीम फातिमा ने भी बिहार बोर्ड वाला क्लासेस की मदद से अपना सपना पूरा किया है. तहसीम फातिमा के पिता एक डिजल मैकेनिक हैं. तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए तहसीम को बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 464 मार्क्स प्राप्त हुए. उन्हें कुल 92.8 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुआ.
तहसीम बताती हैं उन्हें बिहार बोर्ड वाला के क्लास से काफी मदद मिली. उन्होंने घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासेस ज्वॉइन की. तहसीम बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला के टीचर डाउट सॉल्व करने में एक्सपर्ट हैं. साथ ही वो बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला और फिजिक्स वाला के बैच काफी कम फीस में उपलब्ध हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर