24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar CET BEd College Allotment Result OUT 2025: बिहार CET BEd परीक्षा का पहला कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

Bihar CET B.Ed College Allotment Result OUT 2025: बिहार CET B.Ed 2025 की पहली कॉलेज एलॉटमेंट सूची 4 जुलाई को जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, वे अब अपना कॉलेज चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. अगला चरण काउंसलिंग और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का है। पूरी जानकारी सरल भाषा में यहां पढ़ें.

Bihar CET BEd College Allotment Result OUT 2025: बिहार के बी.एड में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET BEd 2025) के तहत पहली कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 4 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है. जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है, वे अब जान सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज आवंटित हुआ है. 

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 4 अप्रैल से शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 30 मई थी. परीक्षा 25 जून को ली गई और 28 जून को रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसके बाद अब 4 जुलाई को पहली कॉलेज आवंटन सूची घोषित कर दी गई है. 

पात्रता और फीस की जानकारी

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Post Graduation) में कम से कम 50% अंक जरूरी थे. वहीं इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए 55% अंक अनिवार्य थे.  सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000, ओबीसी/ईडब्लूएस/महिला वर्ग के लिए 750 और एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹500 तय किया गया था. 

यहां से देखें अपना रिजल्ट

Bihar CET BEd College Allotment Result OUT 2025: रिजल्ट ऐसे देखें

छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जा सकते हैं.  वहां “Result” या “Rank Card” सेक्शन पर क्लिक करें.  इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.  अब आप अपना कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

पढ़ें: Success Story: गाजीपुर के अभिनंदन यादव ने 16 बार की असफलता के बाद UPSC CAPF में रच दिया इतिहास

आगे की प्रक्रिया क्या है?

कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट के बाद अब छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा. इस प्रक्रिया में छात्रों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) कराना होगा और तय समय में कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. यदि छात्र आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अगले राउंड की प्रतीक्षा कर सकते हैं. 

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की पहली कॉलेज आवंटन सूची जारी हो चुकी है. अब छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में ध्यानपूर्वक भाग लेना है. समय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग करना बेहद जरूरी है, ताकि सीट सुरक्षित रहे. 

पढ़ें: Best MBA college Bihar: IIM से सस्ता, प्लेसमेंट में जबरदस्त, बिहार का ये मैनेजमेंट कॉलेज हर छात्र को देता है जॉब!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel