BSEB Bihar Board 12th Toppers 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने आज बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 86.50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. साथ ही आपको बता दें कि इस बार भी लड़कियों ने पिछले साल की तुलना में बाजी मार ली है. बिहार की बेटियों ने सफलता हासिल कर अपना अलग परचम लहराया है, जिसे देखकर परिवार का सीना गर्व से फूल गया है. पिछले कुछ वर्षों से यह देखा जा रहा है कि छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इस बार भी यही देखने को मिला है.
पिछले साल भी छात्राएं रहीं आगे
पिछले साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें छात्राओं की संख्या 6,41,847 और छात्रों की संख्या 6,50,466 थी. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली लड़कियों का प्रतिशत 88.84 रहा था, जबकि पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 85.69 था.
बिहार बोर्ड की पहली टॉपर रही प्रिया जायसवाल
बिहार के चंपारण की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. प्रिया की इस सफलता से परिवार को बेहद खुशी मिली है.
Bihar Board 12th Result 2025 All Details
बिहार बोर्ड 12 वीं की रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने मारी बाजी
आज ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने बाजी मारी. आपको बता दें कि साइंस में टॉपर प्रिया जायसवाल, आर्ट्स में टॉपर अंकिता जायसवाल और कॉमर्स में टॉपर रोशनी कुमारी रही हैं.
How To check The Result: कैसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा। 10 वीं की रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट इन स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे .
स्टेप 1 : सबसे पहले विद्यार्थी बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर ‘ बोर्ड रिजल्ट ‘ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें .
स्टेप 4 : अब विद्यार्थी अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज कर सबमिट कर लें.
स्टेप 5 : अब आप की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएंगी .
स्टेप 6: इस मार्कशीट को भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
Also Read: Bihar Board 12th Topper List 2025