22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board Result 2025: बिग अपडेट! इस दिन जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 12 वीं की परीक्षाएं आज समाप्त हो रही हैं और 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में यहां देखें परीक्षा के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट और डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया.

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज, यानी 5 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गई हैं. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल लगभग 42 लाख छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा 10वीं के लिए 24.12 लाख छात्र और कक्षा 12वीं के लिए 17.88 लाख छात्र शामिल हैं. ऐसे में यहां देखें कब तक जारी होगा परिणाम और कैसे कर सकेंगे आप इसे चेक.

कब तक आएगा CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

CBSE कक्षा 10वीं का परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है, हालांकि बोर्ड ने अभी तक इसकी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम एक महीने के भीतर घोषित किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स — cbse.gov.in और results.cbse.nic.in — पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.

CBSE 10वीं-12वीं में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

CBSE कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यदि कोई छात्र किसी एक या अधिक विषयों में एक या दो अंकों से पासिंग मार्क्स से पीछे रह जाता है, तो बोर्ड अपने विवेकाधिकार के अनुसार ऐसे छात्रों को ग्रेस मार्क्स (अनुग्रह अंक) प्रदान कर सकता है. ग्रेस मार्क्स का उद्देश्य छात्रों को असफलता से बचाना और उनके शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित बनाना होता है, खासकर तब जब वे कुल प्रदर्शन में अच्छे रहे हों लेकिन किसी एक विषय में मामूली अंतर से पीछे रह गए हों. हालांकि, यह पूरी तरह से बोर्ड के निर्णय पर निर्भर करता है.

कैसे चेक करें CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले cbse.gov.in या results.cbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “CBSE Class 10/12 Scorecard 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) भरें.
  • सब्मिट करें.
  • सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

Also Read: भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर से निकलते हैं IAS-IPS, अधिकारियों की फैक्ट्री का PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel