27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें एक क्लिक में मार्क्स से CGPA और परसेंटेज कैसे निकालें

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 आज जारी हो सकता है. छात्र अपना रिजल्ट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है. जानें रिजल्ट देखने का तरीका और CGPA से परसेंटेज निकालने का फॉर्मूला.

CBSE Board Result 2025 in Hindi: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आना बाकी है वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. बोर्ड पहले ही जानकारी दे चुका है कि परीक्षा परिणाम 1 मई से 13 मई के बीच जारी किया जाएगा. इस साल करीब 42 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थीं जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.  इसके अलावा छात्र DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी. यहां जानें रिजल्ट जारी होने के बाद CGPA से कैसे निकालें परसेंटेज? (cbseresults.nic.in, CBSE 10th 12th Result 2025 Date Time)

CBSE Board Result 2025: SMS और कॉल से भी देख सकते हैं रिजल्ट

अगर किसी छात्र के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो वह SMS या IVRS कॉल के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकता है. बोर्ड ने हर साल की तरह इस बार भी यह सुविधा दी है ताकि सभी छात्रों को आसानी हो. सीबीएसई की वेबसाइट या ऐप पर दिखने वाला रिजल्ट प्रोविजनल होता है. असली मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज छात्रों को अपने स्कूल से मिलने चाहिए. ये दस्तावेज आगे की पढ़ाई, कॉलेज एडमिशन या नौकरी में काम आते हैं. (CBSE Board 10th, 12th Result 2025)

नंबर से असंतुष्ट हैं तो कराएं रीचेक

अगर कोई छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है, तो वह रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या अंक सत्यापन (Verification) के लिए आवेदन कर सकता है.  इसके लिए बोर्ड प्रति विषय एक मामूली शुल्क लेता है. इससे छात्रों को अपनी कॉपी दोबारा चेक कराने का मौका मिलता है. 

CGPA से कैसे निकालें परसेंटेज? जानें आसान तरीका

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अक्सर CGPA (Cumulative Grade Point Average) के रूप में आता है. कई छात्रों को यह समझने में परेशानी होती है कि इसे परसेंटेज में कैसे बदला जाए. 

परसेंटेज निकालने का सीधा फॉर्मूला है:

Percentage = CGPA × 9.5

उदाहरण:
अगर किसी छात्र का CGPA 8.2 है, तो उसकी परसेंटेज होगी:

8.2 × 9.5 = 77.9%

हर विषय का GP अलग होता है

हर विषय में छात्रों को एक ग्रेड प्वाइंट (GP) मिलता है. सभी विषयों के GP को जोड़कर उसे जितने विषय हैं, उससे भाग दिया जाता है. यही CGPA कहलाता है. ध्यान रहे कि इसमें सिर्फ 5 मुख्य विषयों के नंबर जोड़े जाते हैं. 

ग्रेड और ग्रेड प्वाइंट का चार्ट:

ग्रेडग्रेड प्वाइंट
A110
A29
B18
B27
C16
C25
D4
E1/E2फेल

पढ़ें: JEE Advanced 2025 Admit Card OUT: जेईई एडवांस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट और गाइडलाइंस भी देखें

CBSE Result Official Website in Hindi: रिजल्ट कहां और कैसे देखें

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
वेबसाइट के लिंक इस प्रकार हैं:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel