23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें

CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025: CBSE 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और पास प्रतिशत की जानकारी यहां पढ़ें.

CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. साल 2025 में कई छात्रों ने इस मौके को पहचाना और खुद को साबित किया. आइए जानते हैं CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 (CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025) की पूरी जानकारी.

CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025: कहां देखें?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

  • परीक्षा तिथि: 15 जुलाई 2025
  • रिजल्ट जारी: 1 अगस्त 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: cbseresults.nic.in

यह भी पढ़ें- 1000000 तक Salary के लिए ये हैं Best Course, Google और Meta दे रहे जाॅब ऑफर

CBSE Class 12th Compartment Result Out 2025: कब हुए थे एग्जाम?

सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं (supplementary examinations) 15 जुलाई को पूरे देश और आयोजित की गईं. सत्यापन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी. सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 23,85,079 छात्रों में से 23,71,939 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22,21,636 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष आयोजित सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 17,04,367 छात्र पंजीकृत हुए थे. इनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र उत्तीर्ण हुए.

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

इसे भी पढ़ें- 1000000 तक Salary के लिए ये हैं Best Course, Google और Meta दे रहे जाॅब ऑफर | Best Courses After 12th 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel