23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Revaluation Results 2025: कक्षा 12 रिवैल्यूएशन रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Revaluation Results 2025: CBSE ने कक्षा 12वीं के रिवैल्यूएशन रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं. जिन्होंने मार्क्स वेरिफिकेशन या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपडेटेड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानिए रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका यहां और पूरी डिटेल.

CBSE Revaluation Results 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं रिवैल्यूएशन/रिवेरिफिकेशन का रिजल्ट जारी कर कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर आपने भी  रिवैल्यूएशन/रिवेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था तो आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको CBSE Revaluation Results 2025 चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं.

CBSE Revaluation Results 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in या cbseresults.nic.in) पर जाएं
  • “Revaluation Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य आवश्यक डिटेल फिल करें
  • परिणाम स्क्रीन पर देखें और डाउनलोड करें

CBSE Revaluation Results 2025: क्यों है ये महत्वपूर्ण?

  • रिवैल्यूएशन के बाद मार्क्स में वृद्धि या कमी दोनों हो सकती हैं
  • अंतिम मार्कशीट संशोधित अंक के आधार पर मिलेगी – स्कूल से अपडेट प्राप्त करें
  • Higher Education और एडमिशन के लिए ग्रीन सिग्नल यही मार्कशीट देती है.

इसे भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल

CBSE का नया नियम क्या है?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बच्चों की सुरक्षा और देखरेख को और बेहतर बनाने के लिए एक जरूरी फैसला लिया है. अब सभी CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम Affiliation Byelaws 2018 में किए गए संशोधन के बाद लागू होगा. CBSE का कहना है कि सभी कैमरों में ऐसी तकनीक होनी चाहिए, जिससे कम से कम 15 दिनों तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जा सके. अगर किसी घटना की जांच होनी हो, तो रिकॉर्डिंग उपलब्ध होना जरूरी होगा. इसके लिए स्कूल को बैकअप सिस्टम भी सुरक्षित रखना होगा. CBSE का यह कदम स्कूलों को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Best Diploma Courses 2025: 12वीं के बाद कम समय में Career को दें उड़ान, महीने की Salary लाखों में

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel