CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी करने वाली है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आप CUET UG 2025 आंसर-की और रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.
CUET UG 2025 आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- “Candidate Activity” सेक्शन में जाएं और CUET UG 2025 Provisional Answer Key पर क्लिक करें.
- अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.
आपत्ति की प्रक्रिया (CUET UG 2025 Provisional Answer Key)
- यदि किसी उत्तर पर आपको आपत्ति है तो आप इसे चैलेंज कर सकते हैं.
- हर आपत्ति पर 200 शुल्क देना होगा.
- बिना फीस के की गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- एक बार फाइनल आंसर की जारी हो जाने के बाद NTA उस पर कोई बदलाव नहीं करेगा.
मार्किंग स्कीम (CUET UG 2025 Provisional Answer Key)
- हर सही उत्तर पर 5 अंक मिलेंगे.
- हर गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी.
- कोई उत्तर न देने पर कोई अंक नहीं कटेगा.
रिजल्ट कब होगा जारी?(CUET UG 2025 Provisional Answer Key)
केवल आंसर की के आधार पर एडमिशन नहीं होगा. यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई मेरिट लिस्ट, पात्रता, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस जैसी शर्तें भी मान्य होंगी. आंसर-की के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस
यह भी पढ़ें- Airline Staff: आधा भारत नहीं जानता प्लेन में Pilot के अलावा कितना होता है स्टाफ? जान जाएगा तो कहलाएगा GK मास्टर!