24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG 2025 का रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जल्द, चेक करने के स्टेप्स यहां

CUET UG 2025 का रिजल्ट जल्द ही cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. सभी छात्रों को सलाह है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और रिजल्ट जारी होते ही तुरंत चेक करें.

CUET UG 2025 Result: अगर आपने CUET UG 2025 परीक्षा दी है, तो अब आपके रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 का परिणाम जारी करने जा रही है. परीक्षा मई-जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी और अब फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. यहां आप रिजल्ट चेक करने के बारे में देखें.

कब आएगा CUET UG 2025 का रिजल्ट?

NTA ने फिलहाल CUET UG 2025 के परिणाम की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है. रिजल्ट CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी होगा.

रिजल्ट में क्या-क्या होगा?

रिजल्ट के साथ NTA द्वारा ये डिटेल भी दी जाएंगी:

  • विषयवार टॉपर्स के नाम
  • अभ्यर्थियों के अंक
  • फाइनल आंसर की
  • योग्यता की स्थिति (Qualified/Not Qualified)

ऐसे चेक करें CUET UG 2025 Result

  • CUET की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • “CUET UG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव करके रखें.

आंसर-की पर क्या हुआ?

NTA ने पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और 20 जून 2025 तक आपत्तियां मंगाई गई थीं. हर आपत्ति पर 200 शुल्क लिया गया था. अब विशेषज्ञों की टीम उन आपत्तियों की समीक्षा कर चुकी है. सही पाई गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

इसे भी पढ़ें- Work From Jobs 2025 in Hindi: घर बैठे करें ये काम, Salary और Apply करने के प्लेटफॉर्म यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel