CUET UG Result 2025 OUT Soon in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है. इस साल परीक्षा 13 मई से 3 जून के बीच आयोजित हुई थी. हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों एक साथ जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. पिछले साल 2024 में परीक्षा 15 से 29 मई तक हुई थी और रिजल्ट 28 जुलाई को जारी किया गया था.
छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ये दोनों जानकारी एडमिट कार्ड पर दी होती है. बिना लॉगिन डिटेल्स के रिजल्ट नहीं देखा जा सकेगा.
एडमिशन के लिए नहीं होगा केंद्रीकृत काउंसलिंग
CUET UG परीक्षा के बाद एडमिशन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर पर होती है. यानी NTA केवल रिजल्ट जारी करता है, लेकिन एडमिशन की जिम्मेदारी अलग-अलग यूनिवर्सिटी की होती है. हर यूनिवर्सिटी अपनी कटऑफ तय करती है. ध्यान दें कि NTA किसी विषय-विशेष की कटऑफ मार्क्स जारी नहीं करता और कोई केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया भी नहीं होती.
पढ़ें: IIT Kharagpur Placement: आईआईटी खड़गपुर में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट, मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज
CUET UG Result 2025 OUT Soon: पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?
CUET UG 2024 में कुल 13,47,820 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,13,610 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. यानी करीब 2.34 लाख छात्र अनुपस्थित रहे. सबसे ज्यादा अनुपस्थित छात्र सामान्य वर्ग से थे, जबकि EWS वर्ग के छात्रों की उपस्थिति सबसे अच्छी रही थी.
पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज
इन विषयों में मिले थे सबसे ज्यादा फुल मार्क्स?
2024 में बिजनेस स्टडीज विषय में सबसे ज्यादा 8,024 छात्रों ने पूरे 200 में 200 अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस में 5,141 छात्रों को, इतिहास में 2,520 और अंग्रेजी विषय में 1,683 छात्रों को फुल मार्क्स मिले थे. अंग्रेजी विषय के लिए 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि करीब 8.22 लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे.
CUET UG 2024 में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा, जहां से 3,47,736 छात्रों ने आवेदन किया. इसके बाद दिल्ली से 1,56,412, बिहार से 99,835, झारखंड से 90,568 और राजस्थान से 82,181 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले exams.nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर जाएं. वहां CUET UG 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें. जैसे ही आप लॉगिन करेंगे, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.