GBSHSE 10th Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) की तरफ से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आझ यानी 7 अप्रैल 2025 को जारी होने वाला है. गोवा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. बोर्ड रिजल्ट की तारीक घोषित हो गई है. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE Goa Board) के सचिव विद्यादत्ता बी नाइक ने इसको लेकर जानकारी साझा की है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
GBSHSE 10th Result 2025: ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होमपेज पर गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद नए खुले पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
Goa Board SSC Result Websites: इन वेबसाइट्स पर पाएं 10वीं का रिजल्ट
gbshse.in
results.gbshsegoa.net
results.digilocker.gov.in
बता दें कि गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 21 मार्च 2025 के बीच गोवा में 32 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल कुल 18,838 रेगुलर छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल थीं. सभी का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. रिजल्ट से जुडी हर अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: कोचिंग को कहा न, मेहनत को हां…15 घंटे की पढ़ाई और IAS बन गईं वंदना मीणा