24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GBSHSE Goa Board 10th SSC Result 2025 OUT: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, सबसे पहले यहां देखें

GBSHSE Goa Board 10th Result 2025 OUT: गोवा बोर्ड (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं SSC परीक्षा 2025 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर देख सकते हैं.

GBSHSE Goa Board SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज कक्षा 10वीं एसएससी परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जारी किए गए हैं. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका.

कैसे चेक करें GBSHSE Goa Board SSC 10वीं का रिजल्ट?

  • आधिकारिक वेबसाइट लिंक – results.gbshsegoa.net पर जाएं.
  • होमपेज खुलने के बाद, ‘गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें.
  • सिक्योरिटी कैप्चा स्टेप पूरा करें.
  • ‘Get Result’ पर क्लिक करें.
  • आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • परिणाम चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

Also Read: West Bengal Teacher: बंगाल में क्यों छिन गई 26000 शिक्षकों की नौकरी, समझें पूरा मामला

SMS से कैसे चेक करें Goa Board 10वीं का रिजल्ट ?

अगर किसी कारण से छात्र सीधे लिंक के जरिए अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो वे वैकल्पिक SMS रूट भी आजमा सकते हैं. बस ‘RESULT GOA10 ROLLNO’ टाइप करें और इसे 56263 या 5676750 पर भेजें. आपको बोर्ड से रिजल्ट की जानकारी के साथ जवाब मिलेगा. छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट एक्सेस करने के लिए डिजिलॉकर प्लेटफाॅर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक मार्कशीट बाद में स्कूल से ली जानी चाहिए.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?

गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 18,838 छात्र शामिल हुए थे, जो 1 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी. बता दें कि बीते सप्ताह कक्षा 12वीं का परिणाम भी जारी किया गया था.

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel