HTET Answer Key 2024 OUT: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
HTET परीक्षा तीन स्तरों – PRT (Level-1), TGT (Level-2), और PGT (Level-3) के लिए आयोजित हुई थी और सभी लेवल की आंसर-की अलग-अलग लिंक में जारी की गई है. टीजीटी और पीजीटी की आंसर-की विषयवार उपलब्ध है.
HTET Answer Key ऐसे करें चेक
- सबसे पहले bseh.org.in पर जाएं.
- “Download Answer Key HTET-2024 (Level I, II & III)” लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लेवल (PRT/TGT/PGT) और विषय का चयन करें.
- स्क्रीन पर आंसर-की की PDF फाइल खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
- अगर किसी प्रश्न के उत्तर से सहमत नहीं हैं, तो आप 1 अगस्त से 3 अगस्त शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
- यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
- हर आपत्ति के लिए 100 रुपए की फीस देनी होगी.
- संबंधित प्रश्न के प्रमाण भी साथ में देना होगा.
- अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो तीन महीने के भीतर फीस रिफंड कर दी जाएगी.
HTET परीक्षा में भागीदारी
30 और 31 जुलाई को HTET परीक्षा के तीनों स्तरों की परीक्षा 673 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. कुल 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन