24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI CA Final Toppers 2025: सीए फाइनल परीक्षा में राजन काबरा ने किया टॉप, यहां देखें अन्य टॉपर्स के नाम

ICAI CA Final Toppers 2025: ICAI CA मई फाइनल और इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीए मई फाइनल परीक्षा में राजन काबरा ने AIR 1 के साथ देशभर में टॉप किया है. देखें उन्होंने कितना स्कोर किया है-

ICAI CA Final Toppers 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ICAI CA मई फाइनल और इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ICAI CA मई फाइनल परीक्षा 2025 में मुंबई के राजन काबरा ने टॉप किया है. उन्होंने 600 में से 516 अंक हासिल किए हैं. 

ICAI CA Result 2025: रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से देखें रिजल्ट

ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में दिशा अनीश गोख ने टॉप किया है। वहीं सीए फाउंडेशन मई परीक्षा 2025 में वृंदा अवाल ने टॉप किया है. वृंदा ने 400 में से 362 अंक हासिल किए हैं. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर जाएं. यहां जाकर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI CA Final Toppers 2025: यहां देखें आईसीएआई सीए फाइनल टॉपर्स के नाम 

नाम अंक (प्रतिशत) अंक (संख्या में)
राजन काबरा86(516/600)
निष्ठा बोथरा83.83(503/600)
मानव राकेश शाह83.83(503/600)

ICAI CA Final Topper Rajan Kabra: कौन हैं राजन काबरा? 

राजन काबरा की पढ़ाई लिखाई मुंबई से हुई है. हालांकि, वे मूल रूप से महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के रहने वाले हैं.उन्होंने ICAI CA मई फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR-1) रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया. उन्होंने 800 में से 600 अंक और 83.25 प्रतिशत हासिल किया है. यही नहीं राजन ने सीए इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन में भी अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने सीए इंटरमीडिएट में 800 में 666 स्कोर हासिल किया था और सीए फाउंडेशन में 400 में 378 अंक हासिल किया था. 

ICAI CA Result How to Check: ऐसे देखें सीए परीक्षा का रिजल्ट 

  • ऐसे देखें सीए मई का फाइनल रिजल्ट
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको सीए मई फाइनल परीक्षा रिजट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद उमीदवारों को अपना रजिट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा.
  • इतना करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. 
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: कर रहे हैं सीयूईटी परीक्षा की तैयारी, यहां देखें सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय की लिस्ट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel