24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI CA January Result: आईसीएआई सीए परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, यहां देखें

ICAI CA January Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने जनवरी सत्र की सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के परिणामों की घोषणा की तिथि निर्धारित कर दी है. यहां देखें पूरी जानकारी.

ICAI CA January Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 के सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि का ऐलान कर दिया है. संस्थान 4 मार्च 2025 को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है. इसके बाद, उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आईसीएआई ने एक आधिकारिक नोटिस में बताया, “जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 4 मार्च 2025, मंगलवार को घोषित होने की संभावना है. उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं.”

Image 71
Icai ca january result: आईसीएआई सीए परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, यहां देखें 3

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम 4 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपनी पंजीकरण संख्या और रोल नंबर की आवश्यकता होगी. इसके बाद, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, आईसीएआई संस्थान परीक्षा परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स के नाम और समग्र पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

कब हुई थी परीक्षा ?

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की थीं, जबकि सीए इंटर जनवरी 2025 की ग्रुप 1 परीक्षाएं 11 से 21 जनवरी तक आयोजित की गईं. ग्रुप 1 की परीक्षाएं 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की गईं.

कितना है पास पर्सेंटेज ?

आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) के सीए उत्तीर्णता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को सीए परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए कुछ विशेष शर्तों को पूरा करना होता है. सबसे पहले, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, फाउंडेशन परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 55% अंक और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इन मानदंडों का उद्देश्य सीए कोर्स के कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में छात्रों के प्रदर्शन का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करना है, ताकि केवल वे छात्र उत्तीर्ण हों जो संपूर्ण कोर्स की विभिन्न अवधारणाओं और विषयों को अच्छी तरह से समझते और लागू कर सकते हैं.

Also Read: Success Story: मां करती थी दिहाड़ी मजदूरी, बेटा बन गया IAS अफसर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel