24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI CA May Result 2025: सीए मई सेशन का रिजल्ट जल्द, icai.org पर करें चेक

ICAI CA May Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही मई सेशन के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icai.org पर जारी करने वाला है. हालांकि, संस्थान ने अभी तक परिणाम घोषित करने की सटीक तारीख नहीं दी है. ICAI के CCM ने धीरज खंडेलवाल ने इस संबंध में जानकारी दी है.

ICAI CA May Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही मई 2025 सत्र की CA परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in और icai.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि फिलहाल संस्थान ने परिणाम की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है. ICAI के CCM धीरज खंडेलवाल ने इस बारे में जानकारी साझा की है और बताया कि रिजल्ट पर काम तेजी से चल रहा है.

ICAI CA May Result 2025: रिजल्ट का इंतजार

बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों में यह सवाल है कि ICAI CA May 2025 का रिजल्ट कब जारी होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून के आखिर या जुलाई के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. लेकिन जब तक ICAI आधिकारिक तारीख जारी नहीं करता तब तक कन्फर्म नहीं कहा जा सकता. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ICAI की वेबसाइट पर विजिट करते रहें. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

ICAI CA May Result ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट- icai.org पर जाकर लॉगिन करना होगा.
  • इसके लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.
  • वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही उस पर क्लिक कर परिणाम डाउनलोड किया जा सकता है.
  • उम्मीदवार भविष्य में काम आने के लिए रिजल्ट की एक प्रिंट कॉपी भी संभालकर रखें.

ICAI CCM ने दी जानकारी

ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने बताया कि रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है और अगर किसी को रिजल्ट से जुड़ी कोई समस्या आती है तो ICAI की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

ICAI हर साल लाखों छात्रों के लिए CA परीक्षा आयोजित करता है और इसे भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है. ऐसे में उम्मीदवारों में रिजल्ट को लेकर उत्साह और बेचैनी दोनों बनी रहती है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा उम्मीदवारों को एसएमएस या ईमेल के जरिए भी सूचना दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: मंत्र, वेद-शास्त्र और IIT…अब ISRO तक पहुंचा गुरुकुल का छात्र, देखें गोविंद कृष्णन की अनोखी यात्रा

ये भी पढ़ें: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel