IIT JAM 2025: आईआईटी जैम की काउंसलिंग में शामिल छात्रों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) की चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. यह अंतिम लिस्ट है, क्योंकि संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई स्पॉट राउंड आयोजित नहीं किया जाएगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
आवंटन पत्र वेबसाइट से करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों को राउंड-4 में सीट मिली है, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद, उन्हें 3 जुलाई 2025 तक सीट बुकिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही, इसी तारीख तक सीट वापस लेने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा.
फीस भुगतान की अंतिम तारीख 3 जुलाई
IIT JAM काउंसलिंग उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो M.Sc, M.Sc-Tech, MS (Research), ड्यूल डिग्री प्रोग्राम्स, और संयुक्त M.Sc-PhD जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं. इस राउंड में जिन उम्मीदवारों ने ‘Accept and Upgrade’ विकल्प चुना था, उनकी स्थिति अब स्वत: ‘Accept and Freeze’ में बदल दी जाएगी.
शुल्क की श्रेणीवार जानकारी
सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 15,000 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को 7,500 रुपए शुल्क देना होगा. यह राशि सीधे उस संस्थान को ट्रांसफर की जाएगी जिसमें प्रवेश मिला है और आगे चलकर संस्थान की फीस में समायोजित कर दी जाएगी.
अब नहीं मिलेगा दूसरा मौका
IIT दिल्ली ने साफ किया है कि अब आगे कोई नया राउंड नहीं होगा. ऐसे में यह छात्रों के लिए आखिरी मौका है. यदि कोई उम्मीदवार सीट कन्फर्म नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी स्वतः समाप्त मानी जाएगी.
गौरतलब है कि इस वर्ष JAM के जरिए देशभर के 22 IITs में करीब 3,000 सीटों पर दाखिला दिया जा रहा है. ऐसे में छात्रों को समय पर सभी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: मंत्र, वेद-शास्त्र और IIT…अब ISRO तक पहुंचा गुरुकुल का छात्र, देखें गोविंद कृष्णन की अनोखी यात्रा
ये भी पढ़ें: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?