IIT JAM 2025 Scorecard Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आज, 24 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM 2025) के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
JAM-2025 Score card, along with marks, AIR rank are available in JOAPS portal https://t.co/PW5ditEVLw
— JAM 2025 (@JAM2025Official) March 24, 2025
For more information visit, https://t.co/QqkoBNelAb#JAM2025@iitdelhi @iiscbangalore @iitbombay @IITGuwahati @IITKanpur @iitkharagpur @iitmadras @iiscbangalore @iitroorkee pic.twitter.com/QCBqN3uGq7
कैसे डाउनलोड करें IIT JAM 2025 का स्कोरकार्ड ?
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल joaps.iitd.ac.in पर जाएं.
- स्क्रीन पर दिए गए ‘JOAPS पोर्टल’ टैब पर क्लिक करें.
- अपना नामांकन नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- कैप्चा भरें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका JAM 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड की कई प्रतियां सहेज लें.
कब जारी हुआ था IIT JAM 2025 का रिजल्ट ?
IIT JAM स्कोर का उपयोग विभिन्न संस्थानों में M.Sc., M.Sc. (Tech), M.S. Research, M.Sc.-M.Tech डुअल डिग्री, संयुक्त M.Sc.-Ph.D., और M.Sc.-Ph.D. डुअल डिग्री जैसे कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. JAM 2025 स्कोर के आधार पर 2,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.
IIT JAM स्कोरकार्ड में मिलेगी ये जानकारी
- उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक
- परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या
- योग्यता अंक
- पंजीकरण संख्या
- अखिल भारतीय रैंक (AIR)
Also Read: Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक