24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: जीडीएस 5वीं मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 की 5वीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों को लंबे समय से लिस्ट का इंतजार था, वे अब अपने राज्य/सर्किल के अनुसार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक करें.

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: अगर आप India Post GDS भर्ती 2025 की मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडिया पोस्ट ने आधिकारिक रूप से GDS (ग्रामीण डाक सेवक) की 5वीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.  यह लिस्ट कई राज्यों के लिए जारी की गई है. यहां India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT के बारे में जानें और अपना नाम चेक करें.

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: इन राज्यों की लिस्ट आई

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट और आंध्र प्रदेश. 

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT

यहां दी गई टेबल से आप अपने राज्य/सर्कल की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं:

क्रमांकराज्य/सर्किल
1आंध्र प्रदेश
2असम
3बिहार
4छत्तीसगढ़
5दिल्ली
6गुजरात
7हरियाणा
8हिमाचल प्रदेश
9जम्मू-कश्मीर
10झारखंड
11कर्नाटक
12केरल
13मध्य प्रदेश
14महाराष्ट्र
15नॉर्थ ईस्ट
16ओडिशा
17पंजाब
18तमिलनाडु
19तेलंगाना
20उत्तर प्रदेश
21उत्तराखंड
22पश्चिम बंगाल

India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: indiapostgdsonline.gov.in
  • “Shortlisted Candidates” सेक्शन में जाएं. 
  • अपने राज्य/सर्कल का चयन करें. 
  • पीडीएफ खोलने के बाद Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें. 
  • अगर नाम है तो आपने सिलेक्शन पा लिया है. 
  • पीडीएफ को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें. 

यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

यह भी पढ़ें- Success Story: उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है! 71 की उम्र में पास किया CA एग्जाम, युवाओं के लिए मिसाल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel