JAC 10th 12th Result 2025 in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. हालांकि रिजल्ट की आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि मई के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. हाल ही में बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए गए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि छात्र इस सप्ताह के अंत तक अपना रिजल्ट देख सकेंगे. (Jharkhand Board Result 2025 in Hindi)
परीक्षा की तारीखें और देरी का कारण
इस बार 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक चली थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं. पिछले दो वर्षों (2023 और 2024) में JAC ने अप्रैल के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिए थे. लेकिन इस बार की थोड़ी सी देरी ने छात्रों की बेचैनी और भी बढ़ा दी है. (Jharkhand Board 10th Result date 2025)
JAC 10th 12th Result 2025: रिजल्ट कहां और कैसे देखें
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे:
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर अपने एडमिट कार्ड से देखकर पहले से तैयार रखना चाहिए.
पढ़ें: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास
पिछले साल का प्रदर्शन (2024)
पिछले साल यानी 2024 में बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम क्रमशः 19 अप्रैल और 30 अप्रैल को जारी किए थे. 12वीं कक्षा में आर्ट्स संकाय का कुल पास प्रतिशत 93.7% रहा, जबकि कॉमर्स संकाय में 90.60% छात्र सफल हुए. साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कम रहा, जहां 72.7% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. वहीं, कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा. इसमें भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.7% दर्ज किया गया. (Jharkhand Board 12th Result date 2025)
पास होने के लिए जरूरी अंक
JAC बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 70 में से 23 अंक और कुल 100 में से 33 अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 5% से कम अंकों से रह जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास होने का मौका भी दिया जाता है.
How to Download Jharkhand Board Result 2025: रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
2. “Results of Annual Secondary Examination – 2025” (10वीं) या “Results of Class XII Annual Examination – 2025” (12वीं) लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
4. सबमिट बटन दबाएं.
5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.