24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 11th Result 2025 OUT: जारी हो गया झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट, jacresults.com पर करें चेक

JAC 11th Result 2025 OUT: JAC ने झारखंड बोर्ड 11वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र jacresults.com पर जाकर रोल नंबर और कोड की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा मई में हुई थी और इसमें करीब 3.5 लाख छात्र शामिल हुए थे.

JAC 11th Result 2025 OUT: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

JAC 11वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
  • “Class XI Examination – 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा?

झारखंड बोर्ड की 11वीं कक्षा की परीक्षा 20 से 22 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो सिटिंग में हुई थी. पहली सिटिंग सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी सिटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. इस परीक्षा में करीब 3.5 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

कितने विषयों में पास होना है जरूरी?

इस वर्ष आयोजित झारखंड बोर्ड की 11वीं परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा कुल 5 विषयों में OMR शीट पर ली गई थी. JAC बोर्ड के नियमों के अनुसार, छात्रों को कम से कम 4 विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, स्कूल स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन भी किया गया है, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: Best MBBS College: बिहार का ये मेडिकल कॉलेज बना छात्रों की पहली पसंद, 2 लाख से कम में करें MBBS, शानदार प्लेसमेंट गारंटी!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel