23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC: झारखंड में पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी, कई जिलों में सफलता दर कम

JAC: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा में कक्षा 1-5 में 51% और कक्षा 6-8 में 64% शिक्षक सफल रहे. सफल अभ्यर्थियों को 10% मानदेय वृद्धि दी जाएगी. परीक्षा JTET फेल शिक्षकों के लिए अनिवार्य है.

JAC: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. परीक्षा में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए अलग-अलग मूल्यांकन किया गया था. यह परीक्षा उन पारा शिक्षकों के लिए आयोजित हुई थी, जो JTET (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) में सफल नहीं हो सके थे.

आधे से कम शिक्षक सफल

इस श्रेणी में कुल 9677 शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 9449 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से केवल 4910 शिक्षक ही सफल घोषित किए गए. इस प्रकार सफलता दर महज 51.96% रही. यह आंकड़ा पारा शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक तैयारी पर सवाल खड़ा करता है.

अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम

कक्षा 6 से 8 के लिए 1313 आवेदन आए थे और 1270 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 814 शिक्षकों ने सफलता पाई. इस वर्ग की सफलता दर 64.09% रही, जो प्राथमिक वर्ग की तुलना में बेहतर है.

सफल शिक्षकों को मिलेगा मानदेय में इजाफा

परीक्षा में सफल शिक्षकों को सरकार की ओर से 10% मानदेय वृद्धि प्रदान की जाएगी. यह उन शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है जो शिक्षण कार्य में निरंतर सक्रिय हैं.

परीक्षा परिणाम की घोषणा जैक अध्यक्ष ने की

जैक के अध्यक्ष डॉ. नटवा हंसदा ने परीक्षा परिणाम की औपचारिक घोषणा की. इस मौके पर सचिव जयंत मिश्रा, आईटी अफसर कुणाल कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

JTET फेल शिक्षकों के लिए विशेष प्रावधान

झारखंड सरकार द्वारा यह आकलन परीक्षा खासतौर पर उन पारा शिक्षकों के लिए शुरू की गई है, जो JTET में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं. इस परीक्षा से उनकी योग्यता को परखा जाता है ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.

Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel