JCECEB Polytechnic Result 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (PECE) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 18 मई 2025 को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
OMR शीट और फाइनल आंसर की भी अपलोड
बोर्ड ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी परीक्षार्थियों की OMR शीट को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार 3 जुलाई 2025 से अपनी OMR शीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड ने पहले ही चारों प्रश्न पत्र सेट की उत्तर कुंजियां 20 मई को जारी कर दी थीं, जिन पर 23 मई तक आपत्तियां मांगी गई थीं. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है.
काउंसलिंग 3 जुलाई से होगी शुरू
PECE 2025 में सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो रही है. राउंड-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2025 है. अभ्यर्थी 9 और 10 जुलाई को अपने विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं. राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी होगा. इसके बाद, 14 से 19 जुलाई तक अभ्यर्थी अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट करेंगे.
1000 रुपए का नामांकन शुल्क अनिवार्य
सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आंशिक नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. अगर छात्र संस्थान में प्रवेश लेते हैं, तो यह राशि फीस में समायोजित कर दी जाएगी.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार JCECEB की वेबसाइट पर जाकर “Results” सेक्शन में जाएं, फिर PECE 2025 पर क्लिक करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा