23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced 2025: IIT कानपुर ने जारी किया स्कोरकार्ड, ऐसे करें अपने मार्क्स चेक

JEE Advanced 2025 Scorecard OUT: IIT कानपुर ने JEE Advanced 2025 का स्कोरकार्ड 17 जुलाई को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब jeeadv.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 1.87 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

JEE Advanced 2025 Scorecard OUT: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने JEE Advanced 2025 परीक्षा का स्कोरकार्ड आज, 17 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अब अपना स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में हुआ था.

रिजल्ट पहले ही हुआ था जारी

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट पहले ही 2 जून को जारी कर दिया गया था, जिसमें टॉपर्स और रैंक लिस्ट का एलान किया गया था. स्कोरकार्ड में छात्रों के विषयवार अंक, रैंक और अन्य आवश्यक जानकारी दी गई है.

इस साल लगभग 1.87 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में दोनों पेपर में शामिल होना अनिवार्य था. इसी परीक्षा के आधार पर देश के प्रतिष्ठित संस्थान—IITs, IISc आदि में प्रवेश दिया जाता है.

स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • “Candidate Portal” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरें.
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा. उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पीडीएफ में डाउनलोड कर लें.

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read: S Jaishankar Salary: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! मिलती हैं ये VIP सुविधाएं

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel