JEE Advanced Result 2025 OUT Soon in Hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करने वाला है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यहां आप JEE Advanced Result 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स और जोसा काउंसलिंग की डिटेल जानकारी कर सकते हैं.
कैसे देखें JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट? (JEE Advanced Result 2025)
अगर आपने JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर “JEE Advanced 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- आगे की प्रक्रिया के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
- रिजल्ट में आपको प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और कैटेगरी रैंक लिस्ट की जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 हॉल टिकट rrbapply.gov.in पर, ऐसे डाउनलोड करें
JoSAA काउंसलिंग 2025: कब से शुरू होगी प्रक्रिया?
रिजल्ट के बाद JoSAA (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI शामिल हैं. नीचे JoSAA काउंसलिंग की प्रमुख तिथियों की जानकारी दी गई है:
- पंजीकरण और विकल्प भरना: 3 जून से 12 जून
- मॉक सीट आवंटन 1: 9 जून
- मॉक सीट आवंटन 2: 11 जून
- अंतिम विकल्प लॉक करना: 12 जून
- राउंड 1 आवंटन: 14 जून
- राउंड 2 आवंटन: 21 जून
- राउंड 3 आवंटन: 28 जून
- राउंड 4 आवंटन: 4 जुलाई
- राउंड 5 आवंटन: 10 जुलाई
- अंतिम राउंड (IIT/NIT+ के लिए): 16 जुलाई.
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
यह भी पढ़ें- BPCL Recruitment 2025: बीपीसीएल ने इन पदों पर निकाली नौकरी, सैलरी 1 लाख से अधिक