JEE Main Result 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 Paper 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी किया गया, जिसमें B.Arch और B.Planning दोनों कोर्स के लिए ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR) भी शामिल है. बीआर्क (B.Arch) में अल्पेश प्रजापति और नील संदेश पटने ने 100 में से 100 स्कोर हासिल कर टॉप किया है.बी प्लानिंग (B.Planning) में गौरम कन्नापीरन, तरुण रावत और सुनिधि सिंह टॉपर रहे हैं.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा? (JEE Main Result 2025)
B.Arch के लिए कुल 91,378 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 63,378 परीक्षा में शामिल हुए. B.Planning के लिए कुल 41,012 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 26,590 ने परीक्षा दी. परीक्षा भारत के 300 शहरों और 15 विदेशी केंद्रों में आयोजित हुई थी, जिसके लिए कुल 531 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
यह भी पढ़ें- Teacher Bharti 2025: 71 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 1200 से अधिक पोस्ट पर जाॅब, ऐसे होगी भर्ती
JEE Main Result 2025 कैसे देखें? (JEE Main Result 2025 in Hindi)
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड और ऑल इंडिया रैंक देखने के लिए उन्हें आवेदन संख्या (Application Number) जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
एडमिशन प्रोसेस कब शुरू होगा? (JEE Main Result 2025 in Hindi)
अब जल्द ही JoSAA काउंसलिंग 2025 शुरू होगी, जिसकी संभावित तारीख जून 2025 के पहले सप्ताह में है. इसके माध्यम से B.Arch और B.Planning कोर्स में देशभर के प्रमुख कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Career in Green Economy: ग्रीन इकोनॉमी में 2047 तक इतनी नौकरियां! नौकरी के साथ बचाएं पर्यावरण
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Answer Key 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की आंसर की upsc.gov.in पर जारी, ऐसे देखें