JCECEB BEd Result 2025 OUT: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in से देख सकते हैं.
टॉपर्स की सूची
बीएड परीक्षा में अजित कुमार पंडित ने टॉप किया है. अंकिता अग्रवाल को दूसरा और रणधीर कुमार मेहता को तीसरा स्थान मिला है. बीपीएड परीक्षा में अनिमेष रोनाल्ड कुजूर पहले स्थान पर रहे, जबकि श्वेता कुमारी को दूसरा और विपिन बिहारी महतो को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. एमएड परीक्षा में कोमल कुमारी सोनी ने पहला, सुचित्रा दास ने दूसरा और ओम कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया.
परिणाम की प्रक्रिया और डाउनलोड
यह परीक्षा 11 मई 2024 को आयोजित की गई थी. परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें उत्तर कुंजी पर आई आपत्तियों की जांच के बाद सुधार किया गया. परीक्षाफल 6 जुलाई से वेबसाइट पर उपलब्ध है.
नामांकन प्रक्रिया और दस्तावेज
चयनित अभ्यर्थियों को अब ऑनलाइन माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी.
ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल
- पंजीकरण व विकल्प चयन: 7 से 14 जुलाई
- विकल्प संपादन: 15 से 16 जुलाई
- सीट आवंटन (प्रोविजनल): 19 जुलाई
- दस्तावेज सत्यापन व नामांकन: 20 से 26 जुलाई
काउंसलिंग शुल्क
- सामान्य/EWS/BC-1/BC-2 वर्ग: 400 रुपए
- SC/ST और सभी महिला अभ्यर्थी: 250 रुपए
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!