JKBOSE 11th Result OUT: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. यह परिणाम हार्ड जोन और सॉफ्ट जोन दोनों के लिए एक साथ जारी किया गया है. जिन छात्रों ने इस साल 11वीं की वार्षिक परीक्षा दी थी, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.nic.in या www.jkresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल सॉफ्ट जोन की परीक्षाएं 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चली थीं, जबकि हार्ड जोन में यह परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
JKBOSE के अनुसार, 11वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यदि विषय में प्रैक्टिकल शामिल है, तो छात्रों को थ्योरी में 70 में से कम से कम 23 अंक और प्रैक्टिकल में 30 में से कम से कम 10 अंक लाने होंगे.
अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
SMS से भी देखें रिजल्ट
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए:
- अपने मोबाइल फोन का मैसेज ऐप खोलें
- टाइप करें:
JKBOSE11 <रोल नंबर>
- भेजें 5676750 पर
- कुछ ही पलों में आपके फोन पर विषयवार अंक आ जाएंगे
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन का मौका
जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे JKBOSE की वेबसाइट पर जाकर पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी तिथि बोर्ड जल्द घोषित करेगा.
स्कूल से लें मूल मार्कशीट
बोर्ड ने साफ किया है कि ऑनलाइन रिजल्ट अनंतिम (provisional) है. छात्र अपनी मूल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करेंगे. यह दस्तावेज आगे की पढ़ाई, विशेषकर कक्षा 12 में प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा.