JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने JoSAA काउंसलिंग 2025 के तहत राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस राउंड में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी.
कब तक करें फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट अपलोड?
जिन उम्मीदवारों को राउंड 3 में सीट मिली है, वे 2 जुलाई से 4 जुलाई 2025 तक सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं. अगर फीस भुगतान से जुड़ी कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान 5 जुलाई को किया जाएगा.
इसके अलावा, जो छात्र अपनी सीट वापस लेना चाहते हैं, वे 5 जुलाई तक सीट विदड्रॉ से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ऐसे करें JoSAA राउंड 3 का रिजल्ट चेक
- JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “JoSAA Counselling 2025 Round 3 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा. उसे अच्छे से चेक करें.
- रिजल्ट का प्रिंटआउट लें ताकि भविष्य में काम आ सके.
किन कॉलेजों के लिए होती है JoSAA काउंसलिंग?
JoSAA काउंसलिंग के जरिए देश के 127 प्रमुख तकनीकी संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है। इनमें शामिल हैं:
- 23 IITs
- 31 NITs
- IIEST शिबपुर
- 26 IIITs
- और 47 अन्य सरकारी फंडेड तकनीकी संस्थान (GFTIs)
सभी कोर्सेज में दाखिला एकीकृत प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाता है. इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए josaa.nic.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम
Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस