MP Board Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 16 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमपी बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करेगा. पिछले वर्ष 2024 में बोर्ड ने 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था. इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है.
MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘MP Board 10th Result 2025’ या ‘MP Board 12th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
- फिर ‘Submit’ या ‘देखें’ बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही क्षणों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट अवश्य सेव कर लें.
MP Board में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. यदि कोई छात्र किसी विषय में निर्धारित न्यूनतम अंक से कम प्राप्त करता है, तो उसे उस विषय में अनुत्तीर्ण माना जाएगा. फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने के लिए 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आवश्यक हैं, जबकि सेकंड डिवीजन के लिए 45 प्रतिशत से अधिक और थर्ड डिवीजन के लिए 33 प्रतिशत से ऊपर अंक होना जरूरी है.