NEET MDS Round 1 Seat Allotment Result OUT: मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) कोर्स में दाखिले की राह अब आसान होती जा रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET MDS 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/mds-counselling पर देखा जा सकता है.
रिजल्ट में गड़बड़ी है? तो 3 जुलाई तक करें ईमेल
अगर किसी उम्मीदवार को अलॉटमेंट रिजल्ट में कोई भी गलती या गड़बड़ी नजर आती है, तो वह 3 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे तक MCC को इसकी जानकारी दे सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को [email protected] पर मेल करना होगा. इसके बाद MCC द्वारा फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा.
एमसीसी की तरफ से साफ किया गया है कि अभी जो प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है, वह सिर्फ सांकेतिक है और इसमें बदलाव संभव है. इसलिए इस आधार पर किसी भी कॉलेज में रिपोर्ट न करें. केवल फाइनल रिजल्ट के बाद ही उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
आगे की प्रक्रिया क्या है?
फाइनल सीट अलॉटमेंट के बाद जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट होंगे, उन्हें आवंटन पत्र (Allotment Letter) के साथ संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 4 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक चलेगी.
आवंटन पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रैंक, कोर्स का नाम, कॉलेज, कोटा और श्रेणी से जुड़ी सभी जानकारी होगी. सीट अलॉटमेंट मेरिट रैंक, उम्मीदवार द्वारा भरे गए विकल्प और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया गया है.
राउंड-2 कब से शुरू होगा?
राउंड-2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा. NEET MDS काउंसलिंग 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज (AFMS) और ESIC कॉलेजों के लिए की जाती है.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा