24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Topper List 2025: नीट यूजी टाॅपर लिस्ट neet.nta.nic.in पर, देखें कौन है AIR-1?

NEET UG Topper List 2025: NEET UG 2025 की टॉपर लिस्ट neet.nta.nic.in पर जारी हो गई है. इस साल लाखों छात्रों के बीच से चुने गए टॉपर्स की रैंकिंग देखकर हर कोई हैरान है. AIR-1 किसने पाया, कितने आए अंक, और कौन-कौन आया टॉप 10 में? सब कुछ जानिए यहां.

NEET UG Topper List 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब सबकी नजर टॉपर लिस्ट पर है. लाखों छात्रों के बीच से टॉप करना किसी सपने से कम नहीं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर टॉपर लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बताया गया है कि किस छात्र ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं और किसे AIR-1 (All India Rank 1) मिला है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे NEET UG 2025 के टॉपर्स की पूरी डिटेल.

ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET UG Topper List 2025

NEET UG टॉपर लिस्ट को आप neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर “Score Card” और “Topper List PDF” सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं. AIR-1 से लेकर टॉप 100 तक की रैंक, मार्क्स और राज्य की जानकारी उपलब्ध है.

AIR-1 कौन बना? (NEET UG Topper List 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी रिजल्ट 2025 में राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी की पहली रैंक आई है. इसके अलावा इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने सेकेंड रैंक हासिल की है. NEET UG Topper List 2025 इस प्रकार है-

रैंकनामपर्सेंटाइलराज्य
1महेश कुमार99.9999547राजस्थान
2उत्कर्ष अवधिया99.9999095मध्य प्रदेश
3कृषंग जोशी99.9998189महाराष्ट्र
4मृणाल किशोर झा99.9998189दिल्ली
5अविका अग्रवाल99.9996832दिल्ली
6जेनिल विनोदभाई भयानी99.9996832गुजरात
7केशव मित्तल99.9996832पंजाब
8झा भव्य चिराग99.9996379गुजरात
9हर्ष केदावत99.9995474दिल्ली
10आरव अग्रवाल99.9995474महाराष्ट्र

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025 OUT: नीट यूजी रिजल्ट जारी, इस Direct Link से सबसे पहले करें चेक

कहां और कैसे देखें टाॅपर लिस्ट? (NEET UG Topper List 2025)

जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आप इसे NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, रिजल्ट के साथ कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होंगे. छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख पाएंगे.

NEET UG Topper List 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:

  • एनटीए की वेबसाइट- nta.ac.in
  • नीट की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel