23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं-12वीं का रिजल्ट इस दिन, यहां करें चेक

Rajasthan Board Result 2025: Rajasthan State Open School (RSOS) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 19 जून 2025 सुबह 11:30 बजे परिणाम जारी करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट RSOS की वेबसाइट rajasthanstateopenschool.com और rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाकर नामांकन संख्या और जन्मतिथि डालकर देख सकते हैं.

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. RSOS 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 19 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे. यह घोषणा राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सुबह 11:30 बजे ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. अगर आपने भी इस साल ओपन बोर्ड की परीक्षा दी है तो अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां Rajasthan Board Result 2025 के बारे में लेटेस्ट अपडेट देखें.

RSOS 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 कब? (Rajasthan Board Result 2025)

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने यह जानकारी @rajeduofficial (ट्विटर हैंडल) के माध्यम से साझा की है कि परीक्षा परिणाम राजस्थान शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर से जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे:

  • rajasthanstateopenschool.com
  • rsosadmission.rajasthan.gov.in

रिजल्ट ऐसे करें चेक? (Rajasthan Board Result 2025)

  • RSOS की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “RSOS 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) का चयन करें.
  • रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षाएं कब हुई थीं? (Rajasthan Board Result 2025)

राजस्थान ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. अब लगभग एक महीने बाद छात्रों को अपना रिजल्ट मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें- NEET Counselling 2025: कम स्कोर में भी मिल सकता है MBBS में एडमिशन, यहां जान लें पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Success Tips: टूटी हिम्मत को मिल जाएगा बल, सफलता के लिए गांठ बांध लें विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel