23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान जेईटी का रिजल्ट जारी, Direct Link से सबसे पहले करें चेक

Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान JET Result 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर! स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय आज रिजल्ट जारी कर सकता है. अभ्यर्थी jetskrau2025.com पर जाकर डायरेक्ट लिंक से सबसे पहले अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जरूरी होगा.

Rajasthan JET Result 2025 in Hindi: राजस्थान में कृषि और संबंधित कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर द्वारा आयोजित राजस्थान JET परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर अपना स्कोर कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan JET Result 2025: JET परीक्षा 2025 कब हुई थी?

राजस्थान JET (Joint Entrance Test) परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को किया गया था. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया, जो कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में भविष्य बनाना चाहते हैं. परीक्षा का रिकॉर्ड विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम काउंसलिंग तिथि से 90 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इसलिए अभ्यर्थी समय रहते स्कोर कार्ड डाउनलोड जरूर कर लें.

इसे भी पढ़ें- Delhi University UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी

Rajasthan JET Result 2025: किन कोर्स के लिए होता है JET?

राजस्थान JET परीक्षा क्वालिफाई करने वाले छात्र नीचे दिए गए कोर्स में एडमिशन के पात्र होंगे:

  • BSc (Hons.) Agriculture
  • BSc (Hons.) Horticulture
  • BSc (Hons.) Forestry
  • BSc (Hons.) Food Nutrition & Dietetics
  • BSc (Hons.) Community/Home Science
  • BFSc. (Fisheries Science)
  • BTech (Dairy Technology)
  • BTech (Food Technology).

Rajasthan JET Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले jetskrau2025.com पर जाएं.
  • “Rajasthan JET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.

Rajasthan JET Result 2025 डायरेक्ट लिंक से यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel