Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान जेईटी 2025 के परीक्षार्थियों को एक बार फिर थोड़ा और इंतजार करना होगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) का रिजल्ट फिर से टाल दिया गया है. नई जानकारी के अनुसार, अब यह परिणाम 31 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जारी किया जाएगा. यह सूचना स्क्राउ जोधपुर द्वारा आधिकारिक नोटिस के जरिए दी गई है.
बता दें कि राजस्थान जेईटी परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक एक ही शिफ्ट में संपन्न हुई थी. इस परीक्षा में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
क्या है JET परीक्षा का महत्व?
राजस्थान JET परीक्षा के ज़रिए उम्मीदवारों को राज्य की विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बागवानी, वानिकी, खाद्य पोषण एवं आहार विज्ञान, सामुदायिक विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी और खाद्य प्रौद्योगिकी जैसे कोर्सों में दाखिला मिलता है. इसके अलावा, यह स्कोर Pre-PG और PhD कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी मान्य होता है.
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे jetskrau2025.com वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- jetskrau2025.com पर जाएं
- “JET/Pre-PG/PhD Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, प्रिंट आउट लें
Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!