24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan NMMS Result 2025: एनएमएमएस स्कॉलरशिप रिजल्ट जारी, सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये

Rajasthan NMMS Result 2025: राजस्थान एनएमएमएस परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. चयनित छात्रों को सालाना 12,000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्र rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. परीक्षा 19 जनवरी 2025 को हुई थी.

Rajasthan NMMS Result 2025: राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा?

राजस्थान एनएमएमएस 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का उद्देश्य मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना है.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Result’ टैब पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • कैप्चा भरें और ‘खोज’ बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका NMMS रिजल्ट 2025 दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

किन जानकारियों का मिलेगा विवरण?

रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड, श्रेणी, जन्मतिथि, MAT (मानसिक योग्यता परीक्षण) और SAT (शैक्षणिक योग्यता परीक्षण) स्कोर के साथ कुल अंक भी दिए गए हैं.

हर साल मिलेंगे 12,000 रुपये

जो छात्र परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें सालाना 12,000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. यह स्कॉलरशिप राशि छात्रों को बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी.

आगे क्या करना होगा?

रिजल्ट घोषित होने के बाद, चयनित छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों और औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद छात्रवृत्ति की राशि जारी की जाएगी.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: SHARDA Survey: स्कूल छोड़ने वालों पर सरकार की नजर, शारदा योजना के तहत हर बच्चा पढ़ेगा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel