Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT: राजस्थान में बीएड और इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली PTET 2025 परीक्षा की Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपनी आंसर शीट के आधार पर अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा और किसने जारी की Answer Key?
PTET 2025 परीक्षा जून 2025 में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित कराई जाती है. आंसर की का प्रकाशन भी इसी संस्था ने किया है. Answer Key डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर और अन्य विवरण के साथ आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT: ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- Rajasthan PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.org पर जाएं.
- होमपेज पर “PTET 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- अब आपकी आंसर-की स्क्रीन पर होगी, जिसे PDF में डाउनलोड करें.
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया (Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT)
अगर किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपको आपत्ति है, तो आप निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए एक तय शुल्क भी जमा करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो आपका शुल्क वापस किया जाएगा.
कटऑफ पर क्या असर? (Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT)
Answer Key की मदद से छात्र अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. साथ ही इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि PTET 2025 Cut-Off कितनी जा सकती है. फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
Rajasthan PTET 2025 Answer Key OUT Direct Link
यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission
यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़