23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी सीट आवंटन के पहले राउंड का रिजल्ट यहां देखें

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी 2025 सीट अलॉटमेंट का पहला रिजल्ट जारी हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए आवेदन किया था तो वह अब आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अगले स्टेप्स की तैयारी कर सकते हैं.

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी 2025 (Rajasthan PTET 2025) के लिए पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है. यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर उपलब्ध है. जिन छात्रों ने 2 साल के बीएड (BEd) और 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स (BA BEd/BSc BEd) के लिए आवेदन किया था, वे अब ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिला है.

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: कैसे देखें?

  • सबसे पहले वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Round 1 Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
  • अब आपकी सीट अलॉटमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी. चाहें तो उसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: आगे क्या करना है?

अगर आपको सीट मिल गई है तो निर्धारित समय पर काॅलेज के हिसाब से फीस जमा करें. कॉलेज में रिपोर्ट करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाएं. अगर आप दी गई सीट से संतुष्ट नहीं हैं तो आगे के राउंड के लिए भी इंतजार कर सकते हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। छात्र नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.

Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: कब तक करें?

  • 24–29 जुलाई: फीस भुगतान और कॉलेज रिपोर्टिंग
  • लाइन वीस: राउंड 2 की प्रक्रिया की घोषणा हो सकती है
  • वैरांस रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 25–29 जुलाई के बीच कराना है.

यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel