27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RPSC RAS Result 2025 Out: RAS प्री का रिजल्ट जारी, जानें इस बार क्या रहा कटऑफ

RPSC RAS Result 2025 Out: आरएएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो यहां बताए गए आधिकारिक वेबसाइट से जा कर आपण परिणाम देख सकते हैं.

RPSC RAS Result 2025 Out: आरएएस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. यह परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी और उसी दिन RPSC ने परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी. आपको बता दें कि RPSC ने 733 पदों के लिए आरएएस भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में अभ्यर्थियों की मांग पर बढ़ाकर 1096 कर दिया गया था. अब आरएएस की मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को होगी. इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

RPSC RAS Result 2025 Out: कितने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

आपको बता दें कि इस बार आरएएस प्री 2024 परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

इस बार क्या रहा RPSC RAS ​​प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ

Rascut 1
प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न क्या था?

प्रारंभिक परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी और इसमें एक ही पेपर शामिल था. परीक्षा में विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन किया गया। परीक्षा पैटर्न इस प्रकार था:
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न-MCQ प्रकार की थी.
कुल 150 प्रश्न थे जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित थे.
परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.
प्रश्न सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान पर आधारित थे, जो राजस्थान के इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक मामलों पर केंद्रित थे.

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 कैसे चेक करें?

सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
दूसरे स्टेप्स में ‘न्यू आइकन20/02/2025 राजस्थान राज्य एवं उप सेवा संयुक्त प्रतियोगिता (प्री) परीक्षा – 2024 के परिणाम प्रस्तावना एवं कट-ऑफ अंक’ पर क्लिक करें.
अंतिम चरण में उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड करें और चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर देखें.

पढ़ें: बीपीएससी 70वीं मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस लिंक से करें सीधे रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel