24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB Computer Result 2025 DECLARED: दो साल का इंतजार खत्म, राजस्थान कंप्यूटर का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RSSB Computer Result 2025 DECLARED: राजस्थान में कंप्यूटर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार दो साल बाद खत्म हुआ है. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) की तरफ से कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

RSSB Computer Result 2025 DECLARED: राजस्थान में कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार कंप्यूटर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और लंबे समय बाद इसका रिजल्ट जारी किया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साल 2023 में इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें कुल 538 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

RSSB Computer Result 2025 ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन में जाएं.
  • अब कंप्यूटर भर्ती परीक्षा 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर Result pdf फॉर्मेट में खुलेगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके.

RSSB Rajasthan Computer Result 2025 Direct Link: Check Here

क्या मांगी गई थी योग्यता?

राजस्थान में कंप्यूटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित में स्नातक की डिग्री मांगी गई थी. साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. राजस्थान में कंप्यूटर पद पर भर्ती होने वाले का मुख्य काम कंप्यूटर से संबंधित कार्यों को करना होता है, जैसे कि डेटा एंट्री, डेटा विश्लेषण, कंप्यूटर सिस्टम का रखरखाव, और कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना.

ये भी पढ़ें: झारखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस दिन आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel