23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जल्द, सबसे पहले यहां करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) पद के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.

SBI Clerk Prelims Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) पद के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. इस पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीद है कि आज देर शाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा, ऐसे में यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कैसे डाउनलोड करें SBI Clerk Prelims 2025 का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करे.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

Also Read: Best Course for 12th Pass: बिहार बोर्ड 12वीं में 50% मार्क्स वाले करें ये 5 कोर्स, कमाई होगी लाखों में

कितना हो सकता है कट- ऑफ ?

राज्यअपेक्षित कट-ऑफ अंक
आंध्र प्रदेश56-59
अरुणाचल प्रदेश41-44
असम65-68
बिहार51-54
छत्तीसगढ़62-65
दिल्ली57-60
गुजरात51-54
हरियाणा58-61
हिमाचल प्रदेश64-67
जम्मू66-69
झारखंड56-59
कर्नाटक56-59
केरल76-79
मध्य प्रदेश67-70
महाराष्ट्र71-74
मेघालय34-37
ओडिशा77-80
पंजाब68-71
राजस्थान57-60
सिक्किम58-61
तमिलनाडु65-68
तेलंगाना42-45
त्रिपुरा61-64
उत्तर प्रदेश60-63
उत्तराखंड63-66
पश्चिम बंगाल80-83

SBI Clerk Prelims 2025 रिजल्ट के बाद आगे क्या ?

परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में बैंकिंग भूमिकाओं के लिए आवश्यक विषयों की जानकारी का मूल्यांकन किया जाएग. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति से पहले दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2025: नालंदा की अंजलि सिंह ने बिहार बोर्ड में लहराया परचम, डॉक्टर बनने का सपना

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel